HinditrickBlog

Technology in Hindi

  • ब्लॉग पेज
  • होम
  • हमसे संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • प्राइवेसी & पॉलिसी
  • ब्लॉगिंग
  • गूगल एडसेंस
  • रोजगार
  • एसएससी की भर्ती
  • टेक्नोलॉजी
Blog 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide

9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide

लेखक: Naveen Pooniaश्रेणी: कैटेगरी, ब्लॉगिंग

Domain Kya Hai ? & Domain Kaise Kharide ? Best Domain Buying Tips in Hindi. तो आप समझ ही गए होंगे कि आज का हमारा आर्टिकल क्या है ? जी हां दोस्तो आज आपको डोमेन क्या है ? डोमेन कैसे खरीदे और Domain Kharidte Samay किन किन बातों का ध्यान रखा जाये इन सबके बारे में बताया जाएगा । आपके सवाल Domain Kaise Banaye, Domain Kaise Kharide, Domain Kaise Kharide in Hindi, Domain Kaise Banate Hai, Domain Kaise Banaya Jata Hai, Domain Kaise Kharide, Domain Name Kaise Banaye, Free Domain Kaise Kharide, Domain Name Kaise Chune और इन सबका हमारा जवाब आपको इसी Article में मिलेगा ।

दोस्तो हो सकता है कि आज का Post थोड़ा लंबा हो लेकिन आपको Domain से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी । तो सबसे पहले जानते हैं कि Domain Kya Hai ?

Table Of Contents

    • 0.1 Domain Kya Hota Hai डोमेन क्या होता है Domain Kaise Kharide ?
  • 1 Domain Kaise Kharide और Domain Name Kaha Se Kharide :-
    • 1.1 2. Similar With Your Content :-
      • 1.1.1 4. Domain का Extension ( Domain Name Kaise Kharide ):-
        • 1.1.1.1 6. Check Domain History :-
          • 1.1.1.1.1 7. Don’t Use Trademarks :-
          • 1.1.1.1.2 8. Check If Blacklisted Or Not :-
        • 1.1.1.2 9. Make It Memorable :-
    • 1.2 Domain Kaise Kharide Or डोमेन नेम Kaha Se Kharide :-

Domain Kya Hota Hai डोमेन क्या होता है Domain Kaise Kharide ?

Domain kaise kharide

दोस्तो Domain का मतलब है आपके Blog का नाम । एक Domain आपके Blog के Address को बताता है । शुरू में जब डोमेन को खोजा गया था तब Domain का एक ही उद्देश्य था कि वो हमारे Blog का एक ऐसा Unique नाम होगा जिससे हर कोई पहचान जाएगा कि ये हमारा Blog है । मतलब की डोमेन को Blog का Address याद रखने के लिए बनाया गया था । जैसे बिना डोमेन का ब्लॉग http://www.technicalbros.blogspot.in होता है । और अगर इसी Blog को एक अच्छा सा नाम दे दिया जाए जैसे https://www.hinditrickblog.com डोमेन का मकसद होता है कि यूजर उसको पहचान सके ।

Domain Kaise Kharide और Domain Name Kaha Se Kharide :-

तो चलिये अब बात करते हैं कि Domain Kaise Kharide और Domain Kaha Se Kharide. Domain Kaha Se Kharide उससे पहले मैं आपको Domain खरीदने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ चीज़ें बताऊंगा जो जानना आपके लिए बहुत जरूरी है । तो चलिए जानते हैं –

1. Find A Unique Domain
2. Similar With Your Content
3. Short & Sweet Domain
4. Domain Ka Extension
5. Word Limit Domain
6. Check Domain History
7. Don’t Use Trademarks
8. Check If Blacklisted Or Not
9. Memorable

1.Find A Unique Domain :-

तो दोस्तो जो Domain आप खरीदने जा रहे हो वो एकदम Unique होना चाहिये । आपको अपने Blog के लिए एक Unique Domain सर्च करना पड़ेगा । Domain Kaise Kharide, यहां Unique Domain का मतलब ये नही है कि आप जो Domain ले रहे हैं वो इतना Unique हो जिसका कोई अर्थ ही ना निकले, कहने का मतलब ये है कि थोड़ा सा अलग हो दूसरे ब्लॉग से । जो आपके यूज़र्स को भी पसंद आये ।

2. Similar With Your Content :-

Domain Kaise Kharide या डोमेन खरीदने से पहले इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि वो आपके Content से मिलता भी है या नहीं । अक्सर हम कोई भी नाम उठा कर डोमेन बना देते हैं लेकिन इसका बहुत बड़ा नुकसान आपको भुगतान पड़ सकता है । जैसे मान लीजिए अगर मैं TechnicalBros का नाम Naveen Poonia यानी कि मेरे नाम पर रखता तो कैसा लगता । ये उतना अच्छा नही लगता जितना TechnicalBros लग रहा है । इसलिए इस बात का भी ध्यान रखे कि आप किस चीज़ पर अपना Content लिखने जा रहे हैं ? आपका Domain उसको Verify करना चाहिए ।

3. Short & Sweet Domain :-

डोमेन को खरीदते समय ध्यान रहे कि वो Short & Sweet हो । मतलब की छोटा और Effective हो । डोमेन Charector Maximum आप 15 Charectors रख सकते हैं । अगर आप 15 Charector से ज्यादा का Domain चुनते हैं तो ये SEO Friendly नही रहता । इसलिए ध्यान रहे कि डोमेन छोटा और Effective लगे ।

● SEO क्या है ? पूरी जानकारी

● AdSense Account कैसे डिलीट करें ?

● KeyWord क्या है ? Focus KeyWord Research in Hindi

4. Domain का Extension ( Domain Name Kaise Kharide ):-

Domain Kaise Kharide में एक और महत्वपूर्ण चीज़ ये है कि Domain का Extension. आजकल Internet पर बहुत सारे Domain Extensions आपको मिल जाएंगे । आप कोई भी डोमेन एक्सटेंशन खरीद सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे कि क्या वो एक्सटेंशन आपके लिए सही है ? प्रायः Domain Extensions में .Com, .In, .Net, .Info, .Tech, .Co.in, .Co.uk, .Uk उपयोग में लिए जाते हैं । अगर आपको Domain एक्सटेंशन के बारे में ज्यादा नही पता तो इसके लिए हम आने वाले Posts में आपको बताएंगे ।

5. Word Limit Of Domain :-

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि आप 15 Charector से ज्यादा का Domain ना इस्तेमाल करें । लेकिन उसमें भी एक और चीज़ ये है कि आपके Domain में Words 2 या 3 ही होने चाहिए । यहाँ मैं आपको 1 ही Words Recommend करूँगा । क्योंकि एक Word का Domai बहुत ज्यादा अच्छा रहता है । हाँ ये बात अलग है कि आजकल एक Word का डोमेन मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर थोड़ा बहुत खोजा जाए तो मिल जाएगा । जैसे – Amazon, FlipKart, Olx, आदि । Domain Kaise Kharide में आपको पूरी जानकारी मिलेगी ।

अगर आपको एक Word का डोमेन नही भी मिल पाता तो आप 2 Word का Try कर सकते हैं । जैसे TechnicalBros क्योंकि TechnicalBros 2 वर्ड से मिलकर बना है Technical Bros  ज्यादा से ज्यादा आप 3 Words का डोमेन ले सकते हैं । अगर उससे ऊपर गए तो फिर आपके लिये Blog को Rank करवाना बहुत मुश्किल हो जाएगा ।

6. Check Domain History :-

जी हाँ दोस्तो Domain Kaise Kharide या Domain Ko Purchase Karne Se Pahle उसकी डोमेन हिस्ट्री जरूर चेक करलें । क्योंकि कई बार होता क्या है कि हम जो Domain Purchase Karte हैं वो कुछ दिन पहले Active डोमेन भी हो सकता है । तो जो पहले उस डोमेन को इस्तेमाल करता था उसका और हमारा Content तो मिलेगा नहीं ( Match नहीं होगा ) और Google Confuse रहेगा हमारे डोमेन को Crawl करने में । इसलिए सबसे जरूरी ये है कि उसकी Domain History चेक की जाए । उसके बाद ही Domain Kharida Jaye.

डोमेन की हिस्ट्री चेक करने के लिए आप WayBack Machine का इस्तेमाल कर सकते हैं । यहाँ आपको पता चल जाएगा कि क्या आपका डोमेन पहले कभी Active था कि नहीं और अगर था तो उसमें किस तरह का Content था ? इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी ।

7. Don’t Use Trademarks :-

ये एक बहुत ही मत्वपूर्ण चीज़ है कि आप कभी भी अपने Domain में Trademarks का इस्तेमाल ना करें । दोस्तो Trademarks जैसे Amazon, Flipkart, Godaddy, BigRock और भी बहुत सारे है । यहाँ मैं आपको एक Simple से उदाहरण से समझाता हूँ कि जैसे मान लीजिए कि मेरा Coupons का कोई वेबसाइट है और मैंने उसके लिये एक Domain Purchase किया है जो है –

Coupons.godsddy.com तो ये Users को Atrract करने के लिए तो सही है लेकिन Domain Policy के खिलाफ है । ये बहुत बड़ा Terms  Violation है । शुरू में तो हमे इससे कोई दिक्कत नही होती लेकिन जैसे ही हमारा Blog कुछ कमाना शुरू कर देगा या Rank हो जाएगा तब हमें उस पर Copyright का Notice मिल जाएगा ।

अगर आप सोच रहे हो कि हमने तो Domain किसी का Copy नही किया फिर भी Copyright कैसे आ सकता है तो वो इसलिए आया क्योंकि ये Google की Policy होती है कि आप किसी का Trademark Copy नहीं कर सकते । लेकिन कभी ना कभी ऐसा बहुत बार होता है । अगर ऐसा होता है तो Trademark Company हमारे ऊपर Case File कर सकती है । इसके लिए हमें वो डोमेन भी उनको फ्री में Transfer करना पड़ता है और साथ ही पैसे भी देने पड़ सकते हैं । तो इसलिए Trademarks से बचें । तो Domain Kaise Kharide में आपको पता चल गया होगा कि Trademarks का इस्तेमाल नही करना चाहिये ।

8. Check If Blacklisted Or Not :-

Domain खरीदने से पहले ही ये भी जानना बहुत जरूरी है कि कहीं जो डोमेन आप खरीद रहे हो उसको Google ने पहले कभी Blacklist तो नहीं किया हुआ है । Google किसी भी Domain को Blacklist तब करता है जब वो Domain ( Blog ) Google की Policy के खिलाफ कुछ काम करता है । Google की Policy का Violation करता है तो Google उसको Search Engine से हटा कर Blacklist कर देता है । अगर आप उस Domain Ko Purchase कर लेते हैं तो फिर आपके लिए ये बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है । क्योंकि फिर ना तो आपका Blog Rank करेगा और ना ही वो Search Result में Show होगा ।

इसलिए जब भी कोई Domain Kaise खरीदे या खरीदने जाये तो ध्यान में रखें और Check करले की ये Blacklisted है या नहीं । ये सब चेक करने के लिए आजकल इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Tools मिल जाएंगे ।

9. Make It Memorable :-

और एक आखरी चीज़ मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपका Domain Name Memorable होना चाहिये । मतलब एक बार कोई अगर आपके Blog को Visit करे तो उसको ये याद रह सके कि उसने कोनसी वेबसाइट को Visit किया था । ये तभी सम्भव है जब आपका Domain Name Memorable होगा । जैसे – www.TechnicalBros.com ये एक मेमोरेबल डोमेन है और www.mytrickstechnicaltips.com ये एक Memorable Domain नही है । तो ये चीजें आपको हमेशा ध्यान में रखकर ही Domain Name Purchase करना है ।

Domain Kaise Kharide Or डोमेन नेम Kaha Se Kharide :-

तो अभी ऊपर आपने Domain खरीदने से पहले रखी जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में जाना । अभी अगर आप Domain Kaise Banaye, Domain Kaise Kharide, Domain Kaise Kharide in Hindi, Domain Kaise Banate Hai, Domain Kaise Banaya Jata Hai, Domain Name Kaise Kharide, Domain Name Kaise Banaye, Free Domain Kaise Banaye, Domain Name Kaise Chune के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे ।

यहाँ मैं आपको कुछ Top Sites के बारे में बताने वाला हूं जो आपको Domain Provide करवाती हैं । आप इनसे आसानी से Register करके Domain Name खरीद सकते हैं । इनमे Godaddy, Bigrock, Namecheap, Hostinger, Hostgator, Bluehost, Wix आदि।

ये कुछ विस्वसनीय Websites हैं जहाँ से आप आसानी से Domain Kharid सकते हैं ।

तो दोस्तो हमे उम्मीद है कि आपको हमारा ये 9 Popular Tips Before Buying A Domain in Hindi आपको पसंद आया होगा । हम आशा करते हैं कि आपने हमसे Domain Kaise Banaye, Domain Kaise Kharide, Domain Kaise Kharide in Hindi, Domain Kaise Banate Hai, Domain Kaise Banaya Jata Hai, Domain Name Kaise Kharide, Domain Name Kaise Banaye, Free Domain Kaise Banaye, Domain Name Kaise Chune कुछ अच्छा सीखा है । अगले आर्टिकल्स में हम आपके लिए और भी ऐसे ही Posts लाते रहेंगे । हमे Comments करके आप अपनी राय दे सकते हैं । हम Visit करने के लिए आपका सुक्रिया ।

हैप्पी टू हैल्प यु ।?

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक: Naveen Poonia

TechnicalBros एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। मैं Naveen Poonia ब्लॉग का Admin & CEO राजस्थान के राजगढ़ (चुरू) , सरदारपुरा से हूँ। मेरा ब्लॉगिंग अनुभव लगभग 5 साल का है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं। यह एक Money Making ब्लॉग है।

Reader Interactions

Trackbacks

  1. WhatsApp Me Kisi Ka Last Seen कैसे देखें ? • TechnicalBros says:
    October 28, 2020 at 6:22 am

    […] ? 9 Popular Tips Before Buying A Domain […]

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Best Article On Google Search Console क्या है ?
  • 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide
  • AdSense Account Delete Kaise Kare ? हिंदी में
  • KeyWord क्या है ? Focus KeyWord Research In Hindi | HinditrickBlog
  • Url Rewrite Non www Ko www Me Kaise Kare ?

Categories

  • एसएससी की भर्ती (1)
  • कुछ अलग जानकारी (9)
  • कैटेगरी (57)
  • गूगल एडसेंस (1)
  • टेक्नोलॉजी (13)
  • पब्जी गेम (4)
  • पैसा कैसे कमाएं (7)
  • बिज़नेस (6)
  • ब्लॉगिंग (23)
  • रोजगार (6)
  • वर्डप्रैस (10)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (14)
  • सोशल मीडिया (5)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक कि जानकारी हिंदी भाषा मे पढ़ सकते हैं। हमारे उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है।

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें


कॉपीराइट © 2016-2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।