स्वागत है आपका अपने हिंदी ब्लॉग HinditrickBlog पर। हम हिंदी ब्लॉगर हैं। हम अपने पाठकों के लिए नई-नई जानकारी लेकर आते हैं। जैसे ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है और ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे किया जाता है। इसके साथ ही होस्टिंग से लेकर सेटअप तक पूरी जानकारी हम आप तक पहुंचाने की कोशिस करते हैं।
हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम हमारे पाठक को खुश रख सकें। वो जो भी जानकारी के लिए हमारे पास आता है हम उस तक वो सब पहुँचा सकें।
Who Are We ( हम कौन हैं ):-
मेरा नाम Naveen PooniA है। मैं एक पार्ट टाइम ब्लॉगर हूँ। पेशे से मैं एक इंडियन आर्मी का जवान हूँ। मैंने साल 2016 से ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी लेकिन सन 2017 में मैन आर्मी जॉइन करली और उसके बाद समय के अभाव के कारण मुझको ब्लॉगिंग को अलविदा कहना पड़ा। उस समय मेरे ब्लॉग का नाम HinditrickBlog था, जो बहुत लोकप्रिय हो चुका था।
इन सबके बावजूद मैने हमेशा ब्लॉगिंग के बारे में सोचा है। क्योंकि मेरी ब्लॉगिंग में रुचि बहुत ज्यादा है। मुझे लोगो की सहायता करके अच्छा लगता है। इसलिए मैंने ये फैसला किया है कि मैं अब कभी भी ब्लॉगिंग नही छोड़ सकता। इसलिए हमने ये ब्लॉग की शुरुआत की है।
हम अपने पाठकों से यही कहते हैं कि आप जब भी हमारे ब्लॉग पर आते हैं तब हमको कमैंट्स करके ऐसे सवाल पूछिये जो सबके लिए जरूरी हैं। हम आपसे वादा करते हैं कि अगला आर्टिकल हम आपके कमेंट के ऊपर ही लेकर आएंगे।
इसके अलावा अगर आपको हमसे कोई भी शिकायत है तो आप हमें बेझिझक हमसे Contact फॉर्म से बता सकते हैं। आपकी खुशी ही हमारी प्रायिकता है।