Army Join Kaise Kare ? Army Ki Bharti कैसे Join करें ? आर्मी कैसे Join करें ? Army Join Kaise कैसे करे ? Firstly, आपको आज Indian Army Ki Bharti, Indian Army Information in Hindi, Army Join Kaise Kare, Indian Army Jankari, Aemy Ki Bharti Kab Hai, Army Ki Daud, Army Ki Training, Army Ki Race ( आर्मी की दौड़ ), Army Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye ? आदि के बारे में बताया जाएगा । Indian Army Bharti कब होगी ? Indian Army Bharti कैसे Join करें ? Army Bharti Ke Rules क्या क्या होते हैं ?
So दोस्तो हम सभी का एक सपना होता है कि हम लोग भी Indian Army Ki Bharti में जाकर इंडियन आर्मी को Join करलें । आप सब जानते हैं कि इंडियम आर्मी का अपना एक अलग रुतबा होता है । आर्मी का अनुशासन बहुत ही अच्छा होता है ।
इसलिए आप Indian Army Ki Bharti Kab hogi और Army Join Kaise Kare या Indian Army Ki Bharti Join करना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हो । आपको यहाँ Army Ki Bharti लेकर कोनसी ट्रेड में क्या क्या योग्यता चाहिए उसके बारे में भी बताया जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं –
Table Of Contents
Indian Army Ki Bharti Kab Hai ? 【 Army Join Kaise Kare 】 ?
So दोस्तो Army Ki Bharti हर साल होती है । ये ARO मतलब की Army Recruting Ofiice और ZRO के Through होती है । Indian Army Ki Bharti Open Rally Bharti होती है । आपके जो डिस्ट्रिक्ट ARO जोन में आते हैं वही उसमे भाग ले सकते हैं ।
क्योंकि 2020 में कोरोना के कारण हो सकता है कुछ जगहों पर आर्मी की भर्ती रैली को टाल दिया गया था। लेकिन वह इसी साल दिसंबर माह तक पूरी कराने के बारे में बताया जा रहा है।
अगर आप इंडियन आर्मी की भर्ती ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप उसके लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। यहां हम आपको इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करें ? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आर्मी जॉइन कैसे करे ( Army Join Kaise Kare ) ?
आर्मी जॉइन करने के लिए आपको आर्मी की कुछ elegibility को पूरा करना पड़ता है। अगर आप ये Elegibility पूरी करते हैं तो आप Indian Army Ki Bharti जॉइन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको जब भी आपके एरिया में इंडियन Army Ki Bharti होगी तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद जब भर्ती की तारीख होगी तब आपको आगे की प्रोसेस पूरी करनी है।
चलिये अब बात कर लेते हैं कि Army Ki Bharti Me Kya Hota Hai –
Army Ki Bharti Me Kya Hota Hai ? ( Army Bharti Rules in Hindi ):-
दोस्तो जब आप Army Join Kaise Kare या आर्मी जॉइन करना चाहते हैं तो Indian Army Information in Hindi जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आर्मी की भर्ती में शारीरिक टेस्ट, मेडिकल टेस्ट ओर लिखित एग्जाम होता है।
उससे पहले कुछ Army Bharti के Rules हैं कुछ जैसे कि Army Me Jane Ke Liye Hight कितनी होनी चाहिए ? Army Me Jane Ke Liye Age कितनी होनी चाहिए तथा Army Bharti Ke Liye Document क्या चाहिए ? तो चलिए इनके बारे में जानते हैं –
● Army Me Jane Ke Liye Hight कितनी होनी चाहिए ? ( Army Join Kaise Kare )
दोस्तो यह तो सबको पता है कि इंडियन आर्मी की भर्ती में आपका कद बहुत मायने रखता है। आर्मी ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग Hight रखी है, जैसे पहाड़ी क्षेत्रों को Army Me Jane Ke Liye Hight 162 तथा बाकी के क्षेत्रों को Army Me Jane Ke Liye Hight 170 मान्य है।
?? FAU-G गेम क्या है ? पूरी जानकारी !
यह निर्भर करती है कि आप जनरल ड्यूटी से भर्ती होना चाहते हैं या फिर क्लर्क आदि से। कहने का मतलब यह है कि क्लर्क व ट्रेडमैन को Army Me Jane Ke Liye Hight कम तथा जनरल ड्यूटी वाले को Army Me Jane Ke Liye Hight की ज्यादा जरूरत पड़ती है।
● Army Me Jane Ke Liye Age कितनी होनी चाहिए ? ( Army Join Kaise Kare )
दोस्तो Army Join Kaise Kare या आर्मी में जॉइन होने के लिए आपकी उम्र 17 साल 6 महीने से लेकर के 23 साल तक होनी चाहिए। अब इसको हम समझाते हैं कैसे ?
दोस्तो Army Join Kaise Kare यह तो आपने जान लिया लेकिन आर्मी में एक Age Criteria होता है उसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको ट्रेड वाइज उम्र बताएंगे –
GD – 17 Year 6 Month से लेकर 21 Year तक
Clerk – 17 Year 6 Month से लेकर 23 Year तक
Trademan – 17 Year 6 Month से लेकर 23 Year
दोस्तो ये होती है इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए आपकी Specific उम्र।
Indian Army Ke Liye Kya Qualification Chahiye ?
दोस्तो भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपको कुछ योग्यता की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास वह योग्यता है तो आप भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं। अब वह कोनसी योग्यता है आइये जानते हैं –
अगर आप GD से भर्ती होना चाहते हैं तो आप 10th पास होने जरूरी हैं। तथा अगर आप Clerk से भर्ती होना चाहते हैं तो आपके पास 12th की योग्यता होनी चाहिये।
इसके साथ ही Clerk के लिए आपके मार्कशीट में सभी विषयों में 55% से अधिक अंक होना जरूरी है।
और रही बात ट्रेडमैन की तो ट्रेडमैन 10th पास होना चाहिए। जैसे GD के लिए होता है।
चलिये जानते हैं कि Army ki Bharti Process Kya Hai –
Indian Army Bharti Process Kya Hai (आर्मी की भर्ती प्रक्रिया क्या है ) ?
1. ऑनलाइन आवेदन ( Army Join Kaise Kare ):-
दोस्तो इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आपको सबसे पहले भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। यह ऑनलाइन आवेदन भर्ती शुरू होने के लगभग 1-2 महीने पहले शुरू हो जाता है।
आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर Army ki Bharti में भाग लेने के लिए अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना Admit Card मिल जाता है जिसको दिखाकर आप Army Ki Bharti Rally Ground में प्रवेश कर सकते हैं।
2. Physical Test ( Army Join Kaise Kare ):-
आर्मी की भर्ती में सबसे पहले आपका Physical Test होता है। यह Army Ki Bharti की यह सबसे कठिन परीक्षा है। इसमे आपके शरीर का मापदंड किया जाता है।
सबसे पहला काम आपको Running करना पड़ता है। एक ग्रुप में औसतन 300 से 400 लड़को को एक साथ दौड़ाया जाता है।
आपकी दौड़ 400 मीटर के एक गोलाकार ग्राउंड में होती है। आपको ग्राउंड के 4 चक्कर लगाने पड़ते हैं। और चौथे चक्कर मे लगभग 30 से 40 लड़को जो सबसे आगे आते हैं, को योग्य माना जाता है तथा बाकी को वापिस भेज दिया जाता है।
जो लड़की रनिंग कर लेते हैं उसके बाद उनका शारीरिक मापन किया जाता है जैसे की उनकी हाइट वगैरह मापना अभी इसी के साथ आपको 7 Chin-Up लगानी पड़ती हैं।
इतने आपको पॉइंट मिलते हैं। अगर आप 10 Chin-up लगाते हैं तो आपको एक्सीलेंट के नंबर मिलते हैं।
इसके बाद आपको Zig-Zag rope पर चलना पड़ता है। यह करीब 20 मीटर का होता है।
आपको एक 9 feet का Long Jump करना होता है। यह आपका Physical Test होता है। अब बात करते हैं Medical Test की –
3. Medical Test ( Army Join Kaise Kare ):-
जो लोग आर्मी का फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं अब उनको मेडिकल टेस्ट देना पड़ता है। इस प्रक्रिया में सिर्फ वही लोग होते हैं जो फिजिकल टेस्ट पूर्ण करते हैं।
यहाँ आपकी आंखों , कानों, मुंह, दाँत सभी का मेडिकल होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको आर्मी के मेडिकल में क्या होता है या आर्मी का मेडिकल किस तरह होता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस पर हम आपको पर्सनली हेल्प करेंगे।
4. Written Exam ( Army Join Kaise Kare ):-
जो लोग मेडिकल प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं उन सभी को कुछ दिन बाद एक लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
यह परीक्षा लगभग 1 घंटे की होती है। फिजिकल ओर मेडिकल के बाद यही एक ऐसा मौका होता है जो आपको आर्मी में लेकर आता है। नही समझे तो 5 नंबर पॉइंट में देखिए –
5. Merit List ( Army Join Kaise Kare ):-
जी हां दोस्तो जब अगर आपने आर्मी का फिजिकल पास कर लिया, मेडिकल पास कर लिया और लिखित पेपर भी कर लिया अब इन तीनो को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट निकाली जाती है।
अगर आप मेडिकल में पास हैं तो आप ये समझिए कि आपको पूरे 100 में से 100 नम्बर मिलते हैं। क्योंकि फाइनल मेरिट लिस्ट में मेडिकल को शामिल नही लिया जाता।
जो फाइनल मेरिट लिस्ट होती है उसमें सिर्फ फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबर जुड़ते हैं। यहां पता लगता है कि आप आपकी आर्मी में जा रहे हो या नही।
जहाँ तक हमे मालूम है कि यह पूरी प्रक्रिया लगभग 45 दिन में पूरी करवा दी जाती है।
दोस्तो अभी आपने Army Ki Bharti कैसे होती है के बारे मे जाना । अब हम Army Ki Taiyari Kaise Kare ? के बारे में बताएंगे । तो चलिए शुरू करते हैं –
Army Ki Taiyari Kaise Kare ( आर्मी की तैयारी कैसे करे ) ?
दोस्तो आर्मी की तैयारी करने के लिए आपके पास यह निर्भर करता है कि समय कितना है ? अगर आपके पास अधिकांश समय आर्मी की तैयारी करने का है मतलब कि आप अपना समय ज्यादा से ज्यादा आर्मी की तैयारी करने में लगा सकते हैं तो यह है आपके लिए बेहतर है।
अभी यहां यह जरूरी होता है कि आप आर्मी की तैयारी कब से कर रहे हैं या फिर कितने महीनों से कितने सालों से कर रहे हैं ? यहां मैं Army Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye ? आपको एकदम उचित जानकारी देने वाला हूं तो देखिए –
Army Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye ?
● अगर आप 2 साल या ज्यादा समय से तैयारी Army Ki Bharti के लिए कर रहे हैं तो यहाँ आपके लिए प्रयिकता बढ़ जाती है आर्मी जॉइन करने की। ऐसे में आप सुबह शाम रोजाना running कीजिये। आप सुबह हमेशा Long Running जैसे 10km तक कीजिये। Evening के समय आप 1600 मीटर की Running कीजिये। कोसिस कीजिये कि आपकी 1600 मीटर 5:45 में Cover हो जाये।
● अब बात करते हैं जिनकी अभी उम्र छोटी है या जिनकी Army Ki Bharti आने में 2 साल तक का समय है। वो लोग सुबह के समय हल्की Running जैसे 5km धीमे – धीमे कीजिये। तथा Evening के समय आप सिर्फ ग्राउंड का 1 – 1 चक्कर पूरी ताकत के साथ लगाइये। आप 3 से 4 ऐसे चक्कर लगा सकते हैं। इससे आपमे आगामी Army Ki Bharti के लिए Stamina बनेगा।
● अब बात करते हैं कि वो लोग Army Ki Taiyari Kaise Kare जिनकी यह आने वाली आखिरी Army Ki Bharti है ? तो उनके लिए हम बताना चाहेंगे कि आप सुबह व शाम के समय 1700 मीटर की दौड़ लगाइये।
और आप यह कोशिस कीजिये कि 1700 मीटर आप 5:40 मिनट में पूरा करें। आप हिम्मत मत हारना बस लगे रहना। देखना आपको सफलता जरूर मिलेगी।
और इसके साथ ही आपको लिखित परीक्षा के लिए भी Prepare होना पड़ेगा। मैं आपको रेकमेंड करूँगा कि आप Army ki Bharti या Army Ki Taiyari करने के लिए किसी अकादमी वगैरह में न जाये। आप अपने घर पर रहे अच्छा खाये और मेहनत करें।
अगर फिर भी आपको कुछ अलग से Advice चाहिए तो आप हमें Comments करके पूछ सकते हैं ।
तो दोस्तो ये एक तरीका है Army Join Kaise Kare या Indian Army Ki Bharti को जॉइन करने का ओर आर्मी में लगने का। हमने आपको Army ki Taiyari kaise kare, Army Join Kaise Kare के बारे में भी जानकारी दी। उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।
[…] […]