गूगल ने हाल ही में Virtual Business Card, People Card फीचर लांच किया है। इस Virtual Business Card या Google People Card में आप अपनी वेबसाइट व सोशल लिंक को एक साथ लगा सकते हैं ताकि लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सके।
एक सीमित समय मे गूगल वर्चुअल बिज़नेस कार्ड का परीक्षण कर रहा है जो किसी व्यक्ति का नाम सर्च करने पर दिखाई देगा।
Google People Card Kya Hai ?
गूगल कार्ड एक ऐसा Virtual Business Card है जो खोज परिणाम में आपका नाम खोजने पर प्रदर्शित होता है। यह आपका Online या Offline बिज़नेस बढ़ाने में मदद करेगा।
Google Card अब इंडिया में भी लांच हो गया है। इस फीचर में जब कोई आपका नाम सर्च इंजन में खोजेगा तब आपका कार्ड दिखाई देगा। जो आपके बिज़नेस को प्रमोट करेगा।
अगर आपके पास कोई खास प्रसिद्धि नही है या आप किसी एक जैसे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए सर्च रिजल्ट में आना बहुत चुनोतिपूर्ण हो सकता है।
★ SEO क्या है ? एसईओ कैसे करे ?
इसके साथ ही खोजकर्ताओं को भी किसी व्यक्ति का नाम सर्च करने पर अगर वह प्रसिद्ध नही है तो उसके बारे में जानकारी जुटाना काफी मुश्किल हो सकता है।
लेकिन गूगल का उद्देश्य Google People Card की इन चुनोतियों का समाधान करना है।
आज हम इन चुनोतियों का समाधान हमारी एक नई सर्विस Google People Card से कर रहे हैं। यह एक Virtual Business Card है। अगर आप एक वेबसाइट एडमिन हैं और अपने बिज़नेस को हाईलाइट करना चाहते हैं या अपने सोशल मीडिया को तो आप Google People Card के साथ कर सकते हैं। आप अपने बारे में जानकारी दुसरो के सामने शेयर कर पाएंगे।
Google People Card – प्रोफेशनल बिज़नेस, influencers, Performers, Free-Lancer, Job Hunter, और अन्य जो कोई अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहता है के लिए डिज़ाइन किये जाएंगे।
एक Google People Card में एक वेबसाइट लिंक, सोशल प्रोफाइल लिंक व अन्य जानकारी जो आप शेयर करना चहत्ते है, जोड़ सकते हैं।
जब आप किसी का नाम सर्च करते हैं, और अगर उनका People Card है तो आप उसके बिज़नेस व लोकेशन इत्यादि के बारे में जान सकते हैं। कार्ड पर क्लिक करते ही आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जिन लोगो का एक जैसा नाम है उनके लिए एक से ज्यादा People Card Show होंगे। खोजकर्ता आपकी दी गयी इन्फॉर्मेशन के हिसाब से उसको दिखाएगा।
★ एडसेंस एकाउंट कैसे डिलीट करे ?
Google People Card कैसे बनाये ?
यहाँ हम Virtual Business Card कैसे बनाये इसके बारे में जानेंगे। जो लोग People Card बनाने के योग्य है वो अपना नाम सर्च करके या “Add Me To Search” करके अपना वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं।
यह करने से पहले यह सुनिश्चित करले कि आपने अपने ब्राउज़र में अपनी ईमेल ID को लॉगिन कर रखा है। आप ऐसी ईमेल पर अपनी इनफार्मेशन जोड़ेंगे।
“Add Me To Search” ब्राउज करने के बाद Get Started पर क्लिक करे।
इसके बाद यहां आपको अपने Virtual Business Card के लिए कुछ डेटा फीड करना है जैसे –
● गूगल एकाउंट से फ़ोटो
● अपने बारे में एक विवरण
● अपनी वेबसाइट का लिंक
● अपनी सोशल साइट के लिंक
● अपना फ़ोन नंबर
● आपका ईमेल एड्रेस
आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आपकी कौनसी इनफार्मेशन Virtual Business Card में होनी चाहिए।
★ सर्च कंसोल इनसाइट्स क्या है ? पूरी जानकारी
और हां गूगल के अनुसार आप जितनी ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे, लोगो को आपको ढूंढने में उतना ही ज्यादा आसान रहेगा।
जो लोग इंडिया से बाहर रहते हैं फिलहाल उनको यह सुविधा नही मिल सकती। लेकिन वो VPN से इसका लाभ उठा सकते हैं।
तो दोस्तो Google People Card आपके बिज़नेस शॉप को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगा। उम्मीद करते हैं कि आपको Google People Card पर यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आप हमें हमारे फेसबुक व ट्विटर एकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] से संदेश भेजने का काम करेगा। अगर आपको Google People Card की जानकारी चाहिए तो आप देख सकते […]