HinditrickBlog

Technology in Hindi

  • ब्लॉग पेज
  • होम
  • हमसे संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • प्राइवेसी & पॉलिसी
  • ब्लॉगिंग
  • गूगल एडसेंस
  • रोजगार
  • एसएससी की भर्ती
  • टेक्नोलॉजी
Blog Best Article On Google Search Console क्या है ?

Best Article On Google Search Console क्या है ?

लेखक: Naveen Pooniaश्रेणी: कैटेगरी, ब्लॉगिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

Google Search Console तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Google Search Console ( सर्च कंसोल ) क्या है ? और सर्च कंसोल कैसे किया जाता है ? इसके साथ ही ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च कंसोल में कैसे Submit करते हैं ? क्योंकि किसी भी ब्लॉग का SEO करने के लिए Google Search Console बहुत जरूरी है ।

सर्च कंसोल के क्या फायदे हैं और सर्च कंसोल कैसे काम करता है ? आज का हमारा Topic यही है और हम इन सब के बारे में जानेंगे । हम आपको सर्च कंसोल को इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी आज देने जा रहे हैं । तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि सर्च कंसोल क्या है –

Table Of Contents

  • 1 What Is Google Search Console क्या है ?
    • 1.1 गूगल सर्च कंसोल Google Search Console का इस्तेमाल किसलिये किया जाता है ?
      • 1.1.1 Google Search Console का इस्तेमाल किसको करना चाहिये ? Who Can Use Search Console
      • 1.1.2 Google Search Console का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
        • 1.1.2.1 गूगल सर्च कंसोल एकाउंट कैसे बनायें ?

What Is Google Search Console क्या है ?

दोस्तो शुरुआत में Google के दो Tools हुआ करते थे । एक Google Webmaster Tool और दूसरा Google Search Console. लेकिन अभी गूगल वेबमास्टर टूल ओर गूगल सर्च कंसोल दोनों Merge हो गए हैं । Google के फ्री Tool Google Search Console का उपयोग आप अपनी Blog को गूगल सर्च में Index करने या सबमिट करने के लिए कर सकते हैं ।

साथ ही गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप सपने वेबसाइट या ब्लॉग को Monitor कर सकते हैं । आप अपने ब्लॉग में होने वाले Errors की जानकारी भी यहाँ से ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक एकाउंट बनाना पड़ता है । सबसे अच्छा की आप आने ब्लॉग पोस्ट कर यूआरएल को सबमिट भी कर सकते हैं ।

गूगल सर्च कंसोल Google Search Console का इस्तेमाल किसलिये किया जाता है ?

वैसे तो आप सभी को पता ही है कि गूगल के सर्च कंसोल का इस्तेमाल किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को गूगल सर्च में Crawl करने के लिए किया जाता है । ताकि आपके वेबसाइट/ब्लॉग जल्दी से Crawl हो जाये और आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट्स में Show होना शुरु हो जाये । यहाँ मैं आपको बताना चाहूंगा कि किन किन परिस्थितियों में Google Search Console की जरूरत ज्यादा पड़ती है और बिना Google Search Console के आप क्या नही कर सकते –

1. आप अपने वेबसाइट/ब्लॉग को गूगल के सर्च console में क्रॉल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
2. आपके ब्लॉग/वेबसाइट में क्या समस्या आरही है इसके संबंधित जानकारी पाने के लिए हम Google Search Console का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
3. अगर आपका ब्लॉग/वेबसाइट सर्च रिजल्ट्स में Show नही करता तो ये किसी Unknown Error की वजह से हो सकता है । लेकिन आप उस Error के बारे में बिना Search Console के नही जान पायेंगे । इसलिये Google Search console का इस्तेमाल किया जाता है ।

4. किसी भी ब्लॉग पोस्ट article के index नही होने पर उसमे हो रही Problems को जानने के लिए Google Search Console का इस्तेमाल किया जाता है ।
5. वेबसाइट्स/ब्लोग्स में Spam की जानकारी लेने के लिए गूगल सर्च कंसोल का होना बहुत जरूरी है ।

तो अब आप ये तो पक्का समझ गए होंगे कि गूगल सर्च कंसोल आपके ब्लॉग-वेबसाइट के लिए कितना Important होता है । अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल कौन कर सकता है ? तो आइए जानते हैं –

Google Search Console का इस्तेमाल किसको करना चाहिये ? Who Can Use Search Console

Basically सर्च कंसोल का इस्तेमाल एक ब्लॉग/वेबसाइट Owner कर सकता है । एक साधारण ब्लॉगर से लेकर एक प्रो ब्लॉगर तक, सर्च कंसोल सभी की मदद करेगा ।
अगर आप एक कारोबारी हैं तो According To Google आपको सर्च कंसोल का जानकारी होना बहुत जरूरी है । आपको पता होना चाहिये कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है और आप कैसे अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं ।
साथ ही आपको सर्च कंसोल की जानकारी भी होनी चाहिए ।

Secondly अगर आप एक SEO Expert या SEO Marketer है और आप मॉर्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो सर्च कंसोल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा । इससे आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक पर नज़र रख पाएंगे और साथ ही गूगल सर्च कंसोल आपकी वेबसाइट को कैसे Represent करता है, उसके बारे में भी आप जान जाएंगे ।
एक ब्लॉग admin की तौर पर आप यही चाहेंगे कि आपकी ब्लॉग अच्छा काम करती रहे । तो इसके लिए सर्च कंसोल आपकी बहुत मदद करेगा । इससे आप अपने ब्लॉग की स्पीड और Malware जैसी समस्याओं के बारे में जान पाएंगे ।

Google Search Console का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

गूगल सर्च कंसोल को इस्तेमाल करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है । बस आपको गूगल सर्च कंसोल के Features के बारे में जानकारी होना चाहिये । यहाँ मैं आपको कुछ Points बताता हूं जिनसे आपको पता चल जाएगा कि गूगल सर्च कंसोल कैसे इस्तेमाल करते हैं –

आप जब Google Search Console पर जाएंगे तो आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट का यूआरएल डालकर एक प्रोपर्टी बनानी है । इसके लिये सबसे पहले

गूगल सर्च कंसोल एकाउंट कैसे बनायें ?

● दिए गए लिंक पर Click करें ।
● यहाँ आप अपने Google Account से Signup कर सकते हैं ।
● उसके बाद आपके सामने एक Window ओपन होगी ।
● यहाँ आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे एक Domainऔर एक URL का ।
● मैं आपको URL Recommend करूँगा उसमे आप अपने ब्लॉग का Propper Address डालें ।
● अब आपको अपनी प्रॉपर्टी Verify करनी है ।
● लीजिये बन गया आपका एकाउंट Google Search Console पर ।

सबसे पहले मैं आपको सर्च कंसोल के Features के बारे में बताता हूँ –

1. Overview :-

Overview में आप अपने ब्लॉग का लगभग नॉर्मल डेटा देख सकते हैं । ये गूगल सर्च कंसोल का होमपेज होता है । यहाँ आपको तीन ऑप्शन Performance, Coverage और Enhancement का दिखाई देंगे । Performance में आपको Tatal Web Search Clicks दिखाई देंगे । Overall आप Date Wise देख सकते हैं ।

Google Search Console में दूसरा ऑप्शन आपको Coverage का मिलेगा । इसमे आपको Error Page और Valid Page के बारे में जानकारी मिलेगी । इससे आपको पता चल जाएगा कि कितने Pages पर Error है और कितने Pages Valid हैं ।
And Last One आपको Enhancement का ऑप्शन मिलेगा । यहाँ आपको Mobile Usability, Sitelinks की रिपोर्ट मिलेगी ।

● SEO क्या है ? ब्लॉग का SEO कैसे करें ?

● Keyword क्या है ? कीवर्ड Research कहाँ से करें ?

2. Performance :-

Google Search Console सर्च कंसोल में दूसरा ऑप्शन आपको Performance का मिलेगा । इसमे आपको Total Clicks, Total Impressions, Page CTR के बारे में पता चल जाएगा । इसमे आप आसानी से समझ जाएंगे कि Total कितने Clicks आपको मिले हैं और कितना Impression आपके ब्लॉग पर हुआ है । यहाँ आपको ये भी पता चल जाएगा कि कोनसी Country से ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आया था । Overall आपको बहुत कुछ Performance में मिल जाएगा ।

3. URL Inspection :-

ये गूगल सर्च कंसोल का सबसे अच्छा Feature है । यूआरएल इंस्पेक्शन में आप अपने ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग पेज का यूआरएल डालकर उसको Live Test कर सकते हैं ।और सबसे बड़ा Advantage की आप अपने यूआरएल को Index भी करा सकते है । Live Test में आपको पता चल जाता है कि आपका यूआरएल सही है या नहीं या Mobile Usability error तो नही है । ये सब जानकारी और उससे संबंधित Error आपको यूआरएल Inspection में देखने को मिल जाएंगे ।

4. Index :-

Google Search Console के इंडेक्स में आपको 3 और Options मिलेंगे । जिनमे Coverage, Sitemaps और Removals हैं ।
Coverage में आपको आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Error Show होंगे । कि कितने Error आपके ब्लॉग पर हैं । इसके साथ ही कुछ Valid Pages With Warnings भी मिलेंगे । इसका मतलब ये है कि आपके इन सभी Pages पर कोई Warning है लेकिन फिर भी आपका Page Valid है ।

और आखिर में आपके Valid Pages Show होंगे जिनपर किसी भी तरह की Warning या Error नही है । Valid में वो Pages होते हैं जो गूगल Search में Index हो चुके होते हैं ।
Secondly, Sitemap का तो पता ही होगा । इसमे आपको सिर्फ अपने ब्लॉग का Sitemap बनाकर Upload करना होता है ।
और Last One Option आपको Removel का मिलता है । इसमें आप आने Content को अगर सर्च कंसोल से Remove करना चाहते हो तो यहाँ से आप कर सकते हो ।

5. Enhancement :-

Google Search Console के Enhancement में भी आपको 4 अलग से ऑप्शन मिलते हैं । इसमे आपको Core Web Vitals, Mobile Usability, Logos और Sitelinks Searchbox देखने को मिलेगा ।
Core Web Vitals में आप Mobile और Desktop का डेटा देख सकते हैं ।

Secondly, Mobile Usability में आपको पता चलता है कि आपका कोनसा पेज Mobile Usable है और कोनसा नहीं ? यहाँ आपको Mobile Usability Error भी Show होगा । आपको यही पता चलेगा कि किस पेज पर आपको Mobile Usability Error मिल रहा है ।
Logos और Sitelinks Searchbox में आपको Same वही Error और Valid Pages के बारे में जनकारी मिलेगी ।

6. Security & Manual Action :-

Security & Manual में आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं । एक Manual Action और दूसरा Security Issue. इनमे ज्यादा कुछ आपको नही मिलता लेकिन जब भी आपके ब्लॉग में कोई Security Issues होगा तो वो आपको Show हो जाएगा । Google Search Console , सर्च कंसोल का ये फीचर भी कमाल का है ।

7. Legacy Tool & Reports :-

So, Google Search Console के Legacy Tool में आपको 5 अलग से ऑप्शन मिलते हैं । इनमे International Targeting, Crawl Stats, Messages, Url Parameter और Web Tools शामिल हैं ।
International Targeting में आप अपने ब्लॉग को जिस भी Country Region मे Rank करवाना चाहते हैं या अपने आर्टिकल पर और ब्लॉग पर जिस Country को Target करना चाहते हैं उसको Change कर सकते हैं । इसके साथ ही यहाँ आपको भाषा बदलने का ऑप्शन भी मिलता है ।
Secondly, ऑप्शन में आपको Crawl Stats में Daily Crawl Page लिमिट के बारे में और ब्लॉग की Download Speed के बारे में जानकारी मिलती है ।

And After That, Google Search Console के Message के ऑप्शन में आपको वेबसाइट/ब्लॉग से संबंधित कोई भी मैसेज होगा चाहे वो Error मैसेज हो या ब्लॉग की कोई जानकारी हो आपको Mesaage के ऑप्शन में मिलती है ।

So, अब Google Search Console, सर्च कंसोल के यूआरएल Parameter के बारे में जानते हैं कि यूआरएल पैरामीटर क्या है ? URL Parameter आपकी ब्लॉग पर Duplicate Content को Crawl करने से रोकता है । कई बार होता क्या है कि आपके Category या Tag के Crawl होने पर आपका Original Content Crawl नहीं हो पाता है । यहाँ यूआरएल पैरामीटर से आप उसको Solve कर सकते हैं ।

Web Tool एक अलग पेज में खुलता है । यहाँ आपको बहुत सी चीज़े देखने को मिलती है जैसे कि Ad Experience Report जो कि Desktop और Mobile की अलग अलग होती है । उसके बाद Abusive Experience और Abusive Notifications जैसे ऑप्शन मिलते हैं । साथ हि एक Testimg Tool आपको मिलेगा जहाँ से आप Stracture Data Markup चेक कर स्काई हैं ।

तो ये कुछ जानकारी है जो आपको Google Search Console को इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेगी । अगले Article में हम आपको बताएंगे कि सर्च कंसोल में ब्लॉग पोस्ट को कैसे इंडेक्स करें ? लेकिन सबसे पहले आपको Google Search Console के बारे में जानना बहुत जरूरी है । हम उम्मीद करते हैं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा । आप हमें Comment करके भी अपनी राय दे सकते हैं ।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक: Naveen Poonia

HinditrickBlog एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। मैं Naveen Poonia ब्लॉग का Admin & CEO राजस्थान के राजगढ़ (चुरू) , सरदारपुरा से हूँ। मेरा ब्लॉगिंग अनुभव लगभग 5 साल का है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल्स देख सकते हैं। यह एक Money Making ब्लॉग है।

Reader Interactions

( 8 ) टिप्पणियाँ

  1. chandrabhan saini

    August 28, 2020 at 7:21 am

    nice information about google search console thank you

    जवाब दें
    • Naveen Poonia

      August 29, 2020 at 2:31 am

      आपका विजिट करने के लिए सुक्रिया।

      जवाब दें
  2. shalendra kumar chaudhuri

    October 9, 2020 at 10:14 am

    Thanks
    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।

    जवाब दें
    • Naveen Poonia

      October 12, 2020 at 11:38 am

      सुक्रिया आपका !

      जवाब दें

Trackbacks

  1. Search Console Insights Kya Hai ? सर्च कंसोल इनसाइट्स हिंदी में • TechnicalBros says:
    August 18, 2020 at 2:49 am

    […] महीनों से रडार में रखने के बाद गूगल सर्च कंसोल ने अपना नया फीचर Google Search Console Insights की घोषणा […]

    जवाब दें
  2. Google People Card Kya Hai ? Add Me To Search फीचर • TechnicalBros says:
    August 19, 2020 at 1:39 am

    […] ★ गूगल सर्च कंसोल क्या है ? […]

    जवाब दें
  3. लोकल एसईओ क्या है ? लोकल एसईओ के फायदे क्या हैं ? • TechnicalBros says:
    August 30, 2020 at 3:02 am

    […] ?? गूगल सर्च कंसोल क्या है ? […]

    जवाब दें
  4. Sitemap क्या है ? वर्डप्रेस साइटमैप कैसे बनाए ? • TechnicalBros says:
    September 27, 2020 at 11:37 pm

    […] है। आपको सिर्फ अपने Xml Sitemap का URL अपने गूगल सर्च कंसोल एकाउंट में ऐड करना पड़ता […]

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Best Article On Google Search Console क्या है ?
  • 9 Best Popular Tips Before Buying A Domain Kaise Kharide
  • AdSense Account Delete Kaise Kare ? हिंदी में
  • KeyWord क्या है ? Focus KeyWord Research In Hindi | HinditrickBlog
  • Url Rewrite Non www Ko www Me Kaise Kare ?

Categories

  • एसएससी की भर्ती (1)
  • कुछ अलग जानकारी (9)
  • कैटेगरी (57)
  • गूगल एडसेंस (1)
  • टेक्नोलॉजी (13)
  • पब्जी गेम (4)
  • पैसा कैसे कमाएं (7)
  • बिज़नेस (6)
  • ब्लॉगिंग (23)
  • रोजगार (6)
  • वर्डप्रैस (10)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (14)
  • सोशल मीडिया (5)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी भाषी ब्लॉग है। यहाँ आप ब्लॉगिंग से लेकर टेक्नोलॉजी तक कि जानकारी हिंदी भाषा मे पढ़ सकते हैं। हमारे उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना है।

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें


कॉपीराइट © 2016-2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।