क्या Firstly Keyword क्या है ? ब्लॉग SEO में Keyword कैसे जरूरी है ? या फिर Keyword कैसा होना चाहिए ? Focus KeyWord Research in Hindi. एक Unique कीवर्ड कैसे सर्च करें ? HinditrickBlog पर आज आपके लिए हम लेकर आये हैं इन सबके बारे में । Blog को Google के पहले पेज पर लाने के लिए Keyeord को Rank करवाना पड़ता है । तभी आपका ब्लॉग रैंक करता है ।
Secondly , आज हम बात करने वाले हैं कि Keyword क्या होता है ? Keyword को ब्लॉग में कैसे Set करे । और एक Unique Keyword को कैसे खोजें । Focus KeyWord Research in Hindi.
Table Of Contents
Focus Keyword क्या है ?
वैसे अगर साधारण तरीके से कहें तो आप जिस Topic पर अपना Article या अपना Post लिख रहें है वही Focus keyword है । जैसे उदाहरण के लिए मेरे इस Article में कीवर्ड है -“Focus Keyword क्या है” । Because इसके नाम में ही छुपा हुआ है, KeyWord – Key और Word मतलब की ये एक तरह की ब्लॉग पोस्ट के लिए Key ही होता है । Blog की Ranking बढ़ाने के लिए । ब्लॉग को Top Pages में लाने के लिये ।
Because, गूगल के सर्च इंजन के अनुसार Focus Keyword एक Search Term है किसी भी यूजर के लिए ओर जो पेज लोड होता है वही Keyword है ।
Firstly Keyword एक Search Term है जो Blog Owner और SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) Professional Blog को ऑप्टिमाइज़ करने के लिऐ इस्तेमाल करते हैं ।
Google पर जो कुछ भी एक Single Word या Duo सर्च किया जाता है वो एक Keyword है ।
Focus कीवर्ड क्यों जरूरी है ?
So, Focus Keyword & Keyword Research in Hindi इसलिए जरूरी है क्योंकि उसको Marketing ( मॉर्केटिंग ) के साथ Target किया जा सकता है । अगर आपका Blog किसी Search Result के लिए गूगल के Top Search Result में Listed है तो आपका Keyword एक Traffic का Free Source बन जाएगा ।
बिना Keyword के आप Blog को ऑप्टिमाइज़ नही कर सकते । एक Specific Keyword पर ही आप अपना पोस्ट लिखते हैं ।
Focus Key-Word कितने Type का होता है ?
Because कीवर्ड के कोई Official Types नहीं हैं । अलग अलग Blogger अपने हिसाब से इसके बारे में बताते हैं । यहां हम आपको कीवर्ड को सबसे अच्छा Define करेंगे । हमने Keyword को 2 Types में Define किया है। तो चलिये जानते है इनके बारे मे –
1. ShortTail Keyword
2. LongTail Keyword
1. ShirtTail Key-Word क्या है:-
Short Tail Keyword क्या है ये वो कीवर्ड्स होते हैं जो 3 और 3 वर्ड्स से कम के होते हैं जैसे “Yoast SEO”, “Free SEO Pack” आदि । So ज्यादातर Blogger अपने Blog के लिए Short Tail Keyword का ही इस्तेमाल करते हैं । So इनका Advantage ये है कि ये High Search Volume होते हैं । मतलब की Google पर इन्हें सबसे ज्यादा Search किया जाता है ।
Because सबसे बड़ी बात इनसे आपको Organic Traffic मिलता है । अगर शॉर्ट टेल कीवर्ड के DisAdvantage की बात करें तो सबसे बड़ा DisAdvantage ये है कि इन पर High Compitition होता है । मतलब की आप जिस Keyword से रैंक करना चाहते हैं उस पर पहले से ही बहुत सी वेबसाइट्स काम कर रही होती हैं । So ऐसे में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है रैंकिंग के लिये । और एक DisAdvantage यह भी है कि इसका CPC ( Cost Par Click ) भी High होता है । मतलब की अगर आप अपने कीवर्ड की Advertising करते हो तो यह ज्यादा Costly होगा । इनका Conversion Rate Low रहता है ।
2. Long Tail Key-Word क्या है :-
Long Tail KeyWord क्या है ये वो कीवर्ड्स होते हैं जो 3 Words से अधिक के होते हैं । जैसे -“Yoast SEO Setup For WordPress”, “Free WordPress SEO Pack” आदि । So यहाँ हम आपको सबसे पहले इनके DisAdvantage के बारे में बताएंगे । Because इनका सबसे बड़ा DisAdvantage यह है कि इनका Search Volume बहुत कम होता है । अगर आप एक Long Tail Keyword के साथ काम करते हैं तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी । इसका Conversion Rate Low होता है । इस पर आपको ज्यादा ट्रैफिक नही मिल पाता ।
So अगर Long Tail Keyword के Advantage की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह ह की इस पर Low Compitition होता है । और SEO रैंकिंग के लिए Long Tail Keyword सबसे अच्छा है ।
So दोस्तो अभी तक आपने जाना कि Keyword क्या है ? Keyword क्यों जरूरी है ? औऱ कीवर्ड कितने प्रकार का होता है । ये सब जानने के बाद चलिये अब जानते हैं कि Keyword कैसे choose करें ? Focus KeyWord Research in Hindi.
ब्लॉग के लिए Focus Keyword कैसे Search करें ?(Focus Keyword Research in Hindi )
ब्लॉग के लिए Keyword चुनना बहुत आवश्यक है । अगर Keyword को सही से नही चुना गया तो आपका Blog कभी Rank नही कर सकेगा । So इसलिए जब भी Keyword चुने सोच समझकर चुने । यहाँ मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ Keyword चुनने के । तो चलिये –
1. Google KeyWord Planner Tool :-
आप Google के Keyword Planner Tool का इस्तेमाल करके आसानी से कीवर्ड का चयन कर सकते हैं । गूगल कीवर्ड प्लानर टूल एक फ्री टूल है । Because इसका आपको कोई Charge नही देना पड़ता । ये Google Adword का ही एक Tool है । इसका Link हम आपको यहाँ दे रहे हैं ।
2. SEMRush :-
So SEMRush एक बहुत ही अच्छा Tool है Keyword Research के लिये । SEMRush को Google का Alternative कहा जाता है । Because SEMRush फ्री नही है । इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसा ख़र्च करना पड़ता है । इसका Link भी हम आपको दे रहे हैं ।
3. From Google Search Results :-
So दोस्तो अगर आप Google के सर्च रिजल्ट्स को समझ सकते हैं तो आपको किसी भी Tool की जरूरत नही पड़ेगी । Keyword सर्च करने का ये एक अच्छा तरीका है । आप कोई भी Topic जब Google पर Search करते हैं तो उसके नीचे कुछ और Related Searches दिखता है । ये सब उस Topic से मिलते जुलते Keywords होते हैं । और जब आप उनमे सर एक को Search करते हैं तो उसके नीचे उसकी Volume भी दिखता है कि इसको कितनी बार Search किया जाता है ।
तो ये भी एक कमाल की Trick है Keyword Planning के लिए ।
So दोस्तो हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये Article पसंद आया होगा । Focus Keyword के बारे में काफी कुछ जान गए होंगे आप । अगर फिर भी किसी भी तरह की कोई भी समस्या है तो आप हमें Comments करके पूछ सकते हैं ।
हैप्पी टू हैल्प यु । ????
[…] WordPress SEO प्लगइन आपको टाइटल, विवरण और Focus KeyWord ऐड करने कि अनुमति प्रदान करते हैं। ये […]