क्या आप भी Whatsapp Me Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe के बारे में जानना चाहते हैं ? मतलब की अगर किसी ने अपना Whatsapp Last Seen अगर Hide भी कर रखा है तो भी आप उसके Last Seen को इस Trick से देख सकेंगे।
तो दोस्तो है ना एक और कमाल की ट्रिक ! इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किसी के Whatsapp के Last Seen को कैसे Trace कर सकते हैं ? और सामने वाले को पता भी नही चलेगा।
Please Note :- दोस्तो Whatsapp Me Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe आर्टिकल में जो ट्रिक आपको बताई जा रही है वो सिर्फ और सिर्फ Education Purpose के लिए है। अगर आप एक Parents हैं तो इस ट्रिक से पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा कब व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन आता है तथा एक दिन में व्हाट्सएप्प का कितने समय तक इस्तेमाल करता है। उम्मीद करता हूँ कि इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए ना किया जाये।
? 9 Popular Tips Before Buying A Domain
दोस्तो Whatsapp Me Last Seen कैसे देखते हैं जानने से पहले बता दूं कि ये ट्रिक बहुत ही आसान है तथा सिर्फ एक App से आप ये काम कर सकते हैं। साथ ही जब भी आप जिसका Last Seen Trace करेंगे तो जैसे ही वो ऑनलाइन आएगा तब आपको नोटिफिकेशन के जरिये बताया जाएगा। तो हुई ना मजेदार ट्रिक। तो चलिए जानते हैं कि Whatsapp Me Kisi Ka Last Seen कैसे देखे –
WhatsApp Me Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe ?
1. सबसे पहले आप लिंक में जो App है उसको डाऊनलोड तथा इनस्टॉल कीजिये। 【 Download 】
2. अब उसके बाद आप इस App को Open कीजिये और Permission को Allow कोजिये।
3. अब आपको New User व Exacting User का ऑप्शन मिलेगा।
4. यहां आप New User पर क्लिक कीजिये।
5. अब आपको ऊपर + के निशान पर क्लिक करना है।
6. ध्यान रहे कि यहां आप जिसका Whatsapp Me Kisi Ka Last Seen Trace करना चाहते हैं उसका व्हाट्सएप्प नंबर डालिये व कोई Name दर्ज कीजिये।
7. BOOM!!! अब आप उसको Trace करना शुरू कर देंगे।
8. नोटिफिकेशन को ON करने के लिए Number के आगे को Bell Icon है उसको Press कीजिये।
9. बस इतना सब करने के बाद अब आपको उस नंबर की Last Seen की जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी।
दोस्तो इस तरह से अब जब भी वह ऑनलाइन आएगा तो आपको नोटिफिकेशन के जरिये बताया जाएगा। साथ ही आज उसने कितने बजे व कितना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल किया ये भी आप देख सकेंगे।
उम्मीद करता हूँ कि ये Tech Article Whatsapp Me Kisi Ka Last Seen कैसे देखे ? आपको पसंद आया होगा। अगर कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही Tech Article के लिए TechnicalBros के साथ बने रहिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।